Severity: 8192
Message: Array and string offset access syntax with curly braces is deprecated
Filename: service/Google_Utils.php
Line Number: 58
Backtrace:
File: /home/bharatshramik/public_html/application/third_party/src/auth/Google_OAuth2.php
Line: 20
Function: _error_handler
File: /home/bharatshramik/public_html/application/third_party/src/auth/Google_OAuth2.php
Line: 20
Function: require_once
File: /home/bharatshramik/public_html/application/third_party/src/auth/Google_Auth.php
Line: 19
Function: require_once
File: /home/bharatshramik/public_html/application/third_party/src/Google_Client.php
Line: 56
Function: require_once
File: /home/bharatshramik/public_html/application/controllers/User.php
Line: 27
Function: require_once
File: /home/bharatshramik/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
कोरोना संकट में कामगारों के बेरोजगार होने और उनके महापलायन का हृदयविदारक दृश्य सुर्खियों में बना हुआ है । काम छुटने की निराशा और अपने-अपने गाँव लौटने की हड़बड़ी उनके चेहरे पर साफ-साफ देखी जा सकती है । ऐसे में bharatshramik.com पोर्टल उनके लिए एक आशा के किरण की तरह है। वो न केवल कामगारों के लिए काम के अवसर तलाश करेगी बल्कि वो ये भी सुनिश्चित करेगी कि उन्हें ये काम उनके गाँव के आस-पास मिलें।
bharatshramik.com एक ऐसा मंच है जो काम देने और काम करने वालों के लिए साझा और समान अवसर प्रदान करेगी। ये असंगठित कहे जाने वाले क्षेत्र को संगठित करने का प्रयास है। कोई भी नियोक्ता अपने काम की प्रकृति के अनुसार आवश्यक कुशलता के कामगारों की मांग इस पोर्टल पर रख सकता है । कामगार अपना विवरण भी इस पोर्टल में दे सकते है मसलन अपना नाम, पता, कुशलता, अनुभव आदि । इसके लिए दोनों को bharatshramik.com पर पंजीकरण कराना होगा। और ये पंजीकरण निःशुल्क है, मुफ्त है, फ्री है । bharatshramik.com एक पुल की तरह काम करेगा ।
bharatshramik.com एक ऐसा मंच है जो काम देने और काम करने वालों के लिए साझा और समान अवसर प्रदान करेगी। ये असंगठित कहे जाने वाले क्षेत्र को संगठित करने का प्रयास है। कोई भी नियोक्ता अपने काम की प्रकृति के अनुसार आवश्यक कुशलता के कामगारों की मांग इस पोर्टल पर रख सकता है । कामगार अपना विवरण भी इस पोर्टल में दे सकते है मसलन अपना नाम, पता, कुशलता, अनुभव आदि । इसके लिए दोनों को bharatshramik.com पर पंजीकरण कराना होगा। और ये पंजीकरण निःशुल्क है, मुफ्त है, फ्री है । bharatshramik.com एक पुल की तरह काम करेगा ।
bharatshramik.com के निदेशक श्री मनीष कुमार जी का कहना है कि भारत में कामगारों के हित के लिए तकनीक का बहुत कम प्रयोग किया गया है। कोरोना संकट में मजदूरों की खस्ता स्थिति में सुधार के लिए ये बहुत जरूरी है कि इन्हें भी तकनीक का लाभ मिलें । वो बेरोजगार हो गए है और अपने घरों को लौट रहे है । निकट भविष्य में भी शहरों में कोई भारी रोजगार सृजन का संभावना नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आस-पास ही काम के अवसर सृजित किए जाए । दूसरी तरफ जहाँ बड़े शहरों में कोरोना की वजह से कुशल श्रमिकों की कमी हो गयी है वहीं हमारे गाँव कुशल श्रमिकों से समृद्ध हो गए है। स्थानीय प्रशासन और स्थानीय उद्यमियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री जी का एक नारा “श्रमेव जयते” भी है और श्रमिकों के विजय में ही भारत का उन्नति है ।
bharatshramik.com के निदेशक श्री मनीष कुमार जी का कहना है कि भारत में कामगारों के हित के लिए तकनीक का बहुत कम प्रयोग किया गया है। कोरोना संकट में मजदूरों की खस्ता स्थिति में सुधार के लिए ये बहुत जरूरी है कि इन्हें भी तकनीक का लाभ मिलें । वो बेरोजगार हो गए है और अपने घरों को लौट रहे है । निकट भविष्य में भी शहरों में कोई भारी रोजगार सृजन का संभावना नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आस-पास ही काम के अवसर सृजित किए जाए । दूसरी तरफ जहाँ बड़े शहरों में कोरोना की वजह से कुशल श्रमिकों की कमी हो गयी है वहीं हमारे गाँव कुशल श्रमिकों से समृद्ध हो गए है। स्थानीय प्रशासन और स्थानीय उद्यमियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री जी का एक नारा “श्रमेव जयते” भी है और श्रमिकों के विजय में ही भारत का उन्नति है ।